Sunday, May 1, 2011

हाँ , क्योंकि वो मजदूर है ...

हथौड़ा  लेकर बढ़ा
वो तोड़ने पत्थर को 
कि   सड़क बन जाए एक 

और जहाँ आने लगे 
कुछ चार पहिये इस ..
गाँव को शहर बनाने ...

हाँ वो मजदूर है 
जिसने ये सब किया ...

और अब वहाँ 
बुलडोज़र बनाने की फैक्ट्री लग गयी है 

अब उस सड़क पर चल 
किसी दो पहिये या फिर  यूँ ही 
उसे शहर जाना होगा ...

क्योंकि वो मजदूर है
और मेहनत करना उसका धर्म ...

हाँ , क्योंकि वो मजदूर है ...


4 comments:

  1. बहुत संवेदनशील प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  2. मजदूर दिवस पर सुन्दर संवेदनशील मानवीय भावना से सराबोर रचना ...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर लिखा. बधाई.
    आपका स्वागत है.
    दुनाली चलने की ख्वाहिश...
    तीखा तड़का कौन किसका नेता?

    ReplyDelete

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...