Wednesday, May 4, 2011

शायद रात कोई बर्फ पिघला था !

दिन कुछ बदल गए
रातें भी बदली ...



पर कुछ बूँदें हैं
अभी भी उस शाख  के
घोसले में ...


शायद रात कोई बर्फ पिघला था
और पिघला था एक दिल ..


ये देखकर की आज
फिर से उसके घर में
खुशियों की बरसात हुई है ...

1 comment:

  1. बहुत ही एहसासपूर्ण...दिल को छु गयी रचना...बहुत सुंदर।

    ReplyDelete

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...