Thursday, May 5, 2011

बस तेरे लिए मेरे चाँद...


तेरे  पूर्ण रूप का निर्माण कर 
मैं तेरी कमियाँ देख 
हतप्रभ  हो  गया मेरे चाँद ,

अथाह प्रयत्न किये 
तेरे काले धब्बे को मिटा 
तुझे निष्कलंकित बनाने की ,

पर फिर 
अपने प्रयास को थाम लिया मैंने 
बस  तेरे लिए  मेरे चाँद ,

क्योंकि 
तुझे नज़र ना लगे 
उन तारों की जो 
मुझसे बहुत दूर हैं 
और तू मेरे बहुत करीबहै मेरे चाँद ,

तुझे 
अमावस की पूरी रात 
मैं अपने से दूर रखता हूँ
बस तेरे लिए मेरे चाँद ,

क्योंकि 
तेरे  मेरे जैसे चकोर के पास रहने से
वो दिव्यमान  सूरज तेरा साथ न छोर दे ..
तेरी चाँदनी मुझे प्यारी है मेरे चाँद ..

..निशांत 

No comments:

Post a Comment

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...