Sunday, May 8, 2011

बोलती तस्वीर !

ढूँढने चला वो 
अपने तस्वीर   को ,


वो तस्वीर 
जो कल की पहचान थी
उसकी ,

और 
खो गया अतीत में ,

एक ख्वाब आया 
और उसे
ले गया 
एक दूर अनजाने
शहर में ,

जहाँ लगी हुई थी
कई तस्वीर 
और बोल रही थी उससे 
कि तू कल कि तस्वीर 
में न उलझ ,

जा देख ले
उन दो आँखों में
अपने प्रत्यक्ष रूप को ,

वो आँखें 
तुझे 
एक अटूट पहचान देगी ,

वो इंतज़ार कर रही है 
तेरा ,

जा ,देर न कर
वरना 
तेरी पहचान हम जैसो 
कि हो जायेगी 
बस बोलती तस्वीर  जैसी ...

3 comments:

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...