Saturday, May 28, 2011

वजूद

ढलकते  हैं  
कभी  उफनते  हैं 
खुद  से  लरते 
हम 
चलते  
रहते  हैं  ,

कभी पीपल
के आश्रय में
सब चिंता भूल जाते हैं
कभी हरे भरे
घास को लहलहाता  देख 
जीवन संघर्ष का
अर्थ जान लेते हैं,

बस ढूँढ़ते हैं खुद को 
और खो जाते हैं
अपने वजूद में 
एक नीम के शाख के जैसा
जो कड़वाहट से भी
मिठास घोलती है
क्या हुआ वो
कोयलिया की कूहू -कूहू 
से अछूती रहती है ,

अमराई  सा न हुआ तो
भी वे चलते रहते हैं 
दीवाने अपने रस से
सबको तृप्त कर देते हैं ...

3 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. ढलकते हैं
    कभी उफनते हैं
    खुद से लरते
    हम
    चलते
    रहते हैं ,

    ज़िन्दगी कहाँ रुकती है.... बहुत सुंदर

    ReplyDelete

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...