Sunday, August 5, 2012

कायम है तीरगी में भी उसका हुनर,जादू

बीता हुआ पन्ना नहीं ये माजी का नक्श है ,
एह्साओं से भरे अल्फाजों का रक्स है 

जीता है अपनी ज़िन्दगी के आईने में वो ,
अपने तजुर्बे से पढ़ रहा हर एक शख्स है 


कायम है तीरगी में भी उसका हुनर,जादू
कुछ अलग ढाँचे में ढला यारों ये अक्स है

............
रक्स :नृत्य ,dance
नक्श :print ,nishaan

2 comments:

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...