कुछ देर रुक, मुझको जाना ही होता
ना दीवाना गर,शायराना ही होता
गँवाने का मतलब गँवाना ही होता
पाने का मतलब भी पाना ही होता
हमें हार जाने की ख्वाईश तो होती
तुम्हे जब हम को हराना ही होता
तेरे हक़ में मयखाने होते ये सारे
मेरे हक़ में टूटा पैमाना ही होता
यूँ सोचता है ये दिल का परिंदा
वो पहले पहल का ज़माना ही होता