किसी के मन को कहाँ वो टटोलते हैं
तेरे लिखे को किसी योग्य पुस्तक
के ह्रदय में स्थान तो मिल जाता है
पर तेरे लेखनी को सार्थकता कहाँ
वो देते हैं
तेरे पन्ने के साथ वाले पन्ने
अगर किसी स्नेहयुक्त स्याही
से रचित किये गए हैं
तो उन पन्ने को सदा स्थान मिलता है
उस पुस्तक के ह्रदय में
पर इस मर्म को कौन समझते हैं
उन पन्नों के सानिध्य में वो
अनजाना पन्ना भी एक दिन
पुस्तक में परिवर्तित हो जाता है
और पन्नो को समेटने का
कर्त्तव्य निभाता जाता है
एक जौहरी के जैसा
और पन्ने से पन्ने तब रोज़ सीखते हैं
Beautiful lines !...Very meaningful and appealing.
ReplyDeleteतेरे पन्ने के साथ वाले पन्ने
ReplyDeleteअगर किसी स्नेहयुक्त स्याही
से रचित किये गए हैं
तो उन पन्ने को सदा स्थान मिलता है
उस पुस्तक के ह्रदय में
पर इस मर्म को कौन समझते हैं
marm ! ... samajhker koi samajhna nahi chaahta
खुबसुरत रचना के लिए बधाई के पात्र है। धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत सुंदर भाव
ReplyDeleteआशा
mast hai re...yeh samajh main ayi
ReplyDelete:)thanx ashu...
ReplyDeletei will keep my poem for you all ,once i get a job..
thanx asha ji,zeal ji,ehsaas ji ,rashmi ji