Saturday, August 1, 2020

ज़माने को समझाएगा कब तक

तू खुद को बहलायेगा कब तक
हसीन ख्वाब सजाएगा कब तक!!

तू साहिल पर युही क्यूँ बैठा है
लहरों से दूर जाएगा कब तक !!

आइना पूछता है अब चेहरे से
तू मुझे आजमाएगा कब तक ?

हिजाकात नही होती परश्ती में
तू ज़वाहिरों से मनायेगा कब तक!!

उनकी सूरत साकिब है नज़रों में
ज़माने को समझाएगा कब तक!!

उनकी गलियों में तेरे चर्चे हैं
तू खुद को तरपायेगा कब तक!!

फुरक़त में कोई ग़ज़ल लिखना
अश्क आँखों से बहायेगा कब तक!!

कहाँ रहती है खुशबू पोशीदा कभी
मुहब्बत को छुपायेगा कब तक!!

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...