Friday, November 8, 2013

अभी तो बस शुरू हुआ है सफर



अभी तो बस, शुरू हुआ है सफर देखते रहो,
कि जब तलक ना हो कोई भी असर देखते रहो !

किनारे से नहीं आयेगी नज़र देखते रहो,
समंदर मे अब तुम भी उतर देखते रहो !

कुछ एक कूचा ,कूच एक डगर, बदल गये तो क्या,
अभी तो बदलेगा ये सारा शहर देखते रहो !

कई पर्दे , कई धूल , रोकेंगे अभी रास्ता,
संभाल कर ये अपनी आँखें मगर देखते रहो !

कहाँ कहता था मैं कभी ऐ मेरे हमदम,
कि मैं जो देखूँ तुझे तुम भी इधर देखते रहो !

कुछ एक नज़्म के दिये जले फिर काग़ज़ों पे आज,
यही है "नील" का छोटा सा इक घर देखते रहो !

Friday, November 1, 2013

न बुझाओ गम -ए -चिराग मयकदा जाकर !

न   जियो  गफ़लत  में  ,दिल  को रौशन कर लो

ख्वाब   सजाकर   खुद   को गुलशन    कर लो !!

नज़रों     में   न   तुम अक्श    को ढूँढा   करना  
महसूस   करो   रूह    को,उसे   दर्पण   कर लो!!

न  बुझाओ  गम -ए  -चिराग  मयकदा  जाकर  
खुशियों  के नगमो  में , उन्हें  दफ़न  कर  लो !! 

दिये - बाती  को मशालों   से  क्यूँ  तौलते  हो 
सिर्फ  अँधेरा मिट जाए   ,तुम  जतन   कर लो!!


तौफीक हथेली के लकीरों से नहीं मिलती "नील" 
कोशिशें आज  दिल-ओ-जान से दफतन कर लो !!


मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...