खामोशियाँ आती हैं अक्सर
कुछ यादों के संग
चलो हम भी महफ़िल में आयें
दुआओं और फरियादों के संग
इन खामोश आवाजों की धुन को
चलो हम भी महफ़िल में आयें
दुआओं और फरियादों के संग
इन खामोश आवाजों की धुन को
तुम भी सुन लो न राही
रह जायेगी बस तन्हाइयां ही
कुछ पुरे अधूरे वादों के संग
कुछ टूटते हुए
ख़्वाबों के दरमियान
कुछ अपनी
और कुछ तुम्हारी खुशियाँ
अफसाना है एहसासों का
अपने नेक इरादों के संग
अपने नेक इरादों के संग
कुछ टूटते हुए
ख़्वाबों के दरमियान
कुछ अपनी
और कुछ तुम्हारी खुशियाँ
अफसाना है एहसासों का
अपने नेक इरादों के संग
अपने नेक इरादों के संग