भला कौन करता है यकीन आजकल
इंसान बन गया है मशीन आजकल
रंजिशें मिटती थी कभी ईद पर
क्यूँ लाल हो गयी ज़मीन आजकल
रिश्ते नाते जल गए किस आग में
ये बंदगी भी है संगीन आजकल
चाँद सिक्कों के लिए सब बिकते हैं
दौलत वाले हैं नाजनीन आजकल
इस शहर में ये कैसी मुफलिसी है
जो नदिया भी हुई नमकीन आजकल
मेरी हाल पे लोगों ने दिलासा दिया
तू तो लिख रहा है बेहतरीन आजकल
खौफ्फ़ है की कोई अब बोलता नहीं
क्यूँ लोग हैं बस तमाशबीन आजकल
No comments:
Post a Comment