कैसी शगलों में रहते हो डूब जाते हो
नौकाओं को देखो जब भी ऊब जाते हो
पेड़ पुकारे जड़ के लिये , तुम प्रेमी पत्तों के
दर्शन के अभिलाषी मिलने खुब जाते हो ,
हमने खुद को बदला या तुम मन के ईश्वर
भ्रम में रखते हो बन कर महबूब जाते हो
जो कहते हो तुम वो कोई ना कहे कभी
जब लिख दूँ वो सब ,कह के मकतूब जाते हो
नील से पहले भी, बाद भी,संग भी हो मौजूद
क्या कहकर महबूबों के महबूब जाते हो ?
नौकाओं को देखो जब भी ऊब जाते हो
पेड़ पुकारे जड़ के लिये , तुम प्रेमी पत्तों के
दर्शन के अभिलाषी मिलने खुब जाते हो ,
हमने खुद को बदला या तुम मन के ईश्वर
भ्रम में रखते हो बन कर महबूब जाते हो
जो कहते हो तुम वो कोई ना कहे कभी
जब लिख दूँ वो सब ,कह के मकतूब जाते हो
नील से पहले भी, बाद भी,संग भी हो मौजूद
क्या कहकर महबूबों के महबूब जाते हो ?
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 12 नवम्बर 2019 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteआपका बहुत ही धन्यवाद इस रचना को चुनने के लिये
Deleteसादर,
--- नील
वाह बहुत खूब....बहुत अच्छे हैं सारे अश'आर।
ReplyDeleteधन्यवाद स्वेता जी
Deleteवाह!! पंक्तियाँ सारी बात कह गयी।
ReplyDeleteधन्यवाद प्रकाश जी
Delete