Wednesday, May 2, 2012

शायरी

ज़िन्दगी ऐसी ही है यहाँ  मिटटी का रंग नहीं बदलता 
सूरत बचाने में  इंसान अपनी शीरत भले बदल  दे 
..............................................................................
गुफ्तगू होती थी जब भी तेरी मैंने सुना था गौर से 
मालूम था  कि मेरे नसीब में तेरी मुहब्बत नहीं होगी 
................................................................................
चाँद बेदाग़ नहीं पर फिर भी क्यूँ उसी कि बात है 
हम भले ना हो सके आपके ये ग़ज़ल तो साथ हैं 
..........................................................................
जब आये मायूसी तो मेरे तश्वीर से गुफ्तगू करना 
तुम  गम से नहीं अपने रूह से ही रू-बा -रू होना 
.....................................................................
जन्म तो फिर लेंगे दुनिया में ,पर मुहब्बत हो न हो 
दर्द-ए-दिल का ये शबब और तेरी ज़ीनत हो न हो 
..............................................................................
खुशबू बाँटते बाँटते बागवान  की अब  शाम हो गयी 
पर उसे गम है कि सुबह गुलशन को पानी कौन देगा 
.........................................................................
डालियों पे  लगे पत्ते सूरज को निगलते हैं 
तभी तो रोज़ हम घर से ख़ुशी में निकलते हैं 
....................................................................
जलते जलते जल गया पर वो नहीं आये 
इक ख़त भी आया तो ज़माने ने जला दिया 
.......................................................................
तुम्हारे पास हमें भूलने के बहुत तरीके हैं 
पर हम आज भी तुम्हारे ही गम में जीते हैं 
.................................................................
पथराई आँखों में प्यार है किसका 
सब चीज हार ,इंतज़ार है किसका 
.......................................................
चेहरे पढ़कर थक गए ,हर मोड़ पे सनम 
रूह को जाना होता तो राहें मिल जानी थी 
...........................................................


रंग भरे जो जीवन में वो सपने जाने कहाँ गए ,
वो महफ़िल ,बचपन ,अल्हड़पन ,सब अपने जाने कहाँ गए ...

No comments:

Post a Comment

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...