कभी दोस्त बनकर हंसाते है ,ये सपने
कभी माँ की तरह सुलाते हैं ,ये सपने !!
कोई बुनता होगा सपना मेरे खातिर
अक्सर मुझे बताते हैं ,ये सपने !!
अक्सर मुझे बताते हैं ,ये सपने !!
यूँ तो शहर बन चूका हर गाँव है
गाँव को भी शहर बनाते हैं,ये सपने !!
दिन रात परखता है हर चहरे को जो
उनकी असलियत भी दिखाते हैं ,ये सपने !!
रूह की सेज पर ये सोये रहते हैं
हरदम नींद से जगाते हैं ,ये सपने !!
"नील" अकेला नहीं है राह में
राहबर का फ़र्ज़ निभाते हैं ,ये सपने !!
"नील" अकेला नहीं है राह में
राहबर का फ़र्ज़ निभाते हैं ,ये सपने !!
No comments:
Post a Comment