Saturday, June 4, 2011

तू ही हमारी नूर थी !



तू पास था दिल के साथिया,जब ज़िन्दगी मुझसे दूर थी  
तेरी  हर बात मेरा ख्वाब ,हर अंदाज़ मेरा  गुरूर थी 

अनजान  ही  रहा  सदा  , इस जहां  के  मिज़ाज  से 
 आशिकी  अपनी मगर ,तेरे शहर में  मशहूर  थी   

तुझसे गिला करता , ऐसा था  न अपना सिलसिला 
हमको तो तेरी सादगी से बेवफाई भी  मंज़ूर थी 

तू न बदले गम नहीं , बदले न तेरी शिरत कभी 
दफन हर अरमां  कर सकूं ,ये  कोशिशें बदस्तूर थी 

तुझसे बिछुड़े हुए यूँ तो ज़माना हो गया 
हर अमावस में मगर , तू संभालती ज़रूर थी 

अब जो तुझसे फिर कभी मिल न सकेंगे साथिया 
कैसे भुला दें  हम मगर ,कि तू ही दिल- ए -नूर  थी 

6 comments:

  1. दिल से लिखी गयी रचना आभार

    ReplyDelete
  2. अनजान हरदम ही रहा ज़माने के मिजाज़ से
    पर हमारी आशिकी तेरे गलियों में मशहूर थी
    vah kya bat hai !bahut khoob .badhai .

    ReplyDelete
  3. अनजान हरदम ही रहा ज़माने के मिजाज़ से
    पर हमारी आशिकी तेरे गलियों में मशहूर थी

    वाह नीलेश जी खूबसूरत शेर बधाई

    ReplyDelete
  4. तू न बदले कोई गम नहीं , शिरत बस तेरी न बदले
    दफन हर अरमान कर सकूं ये कोशिशें बदस्तूर थी
    ... bahut badhiyaa

    ReplyDelete
  5. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल पे्श की है आपने!

    ReplyDelete

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...