Monday, May 23, 2011

ए मेरी कोयलिया

ए मेरी कोयलिया सुन 
क्यूँ मधुर गीत सुनाती है 

ग्रीष्म के अगन में क्यूँ सबको 
कान्हा की याद दिलाती है 

अमराई है तुझसे रौशन 
तू पंचम सुर जब लगाती है 

सुबह की किरणों के संग 
तू विनम्रता हमें सिखाती है 

मन उपवन को मीठे रस से
नितदिन तू  सींचती जाती है 

तुझसे बस कुछ कहना है 
तू हर दिन क्यों नहीं आती है 

ए मेरी कोयली सुन 
क्यूँ मधुर गीत तू गाती है 

3 comments:

  1. bhut hi sunder shabdo se rachi rachna hai...

    ReplyDelete
  2. सुबह की किरणों के संग
    तू विनम्रता हमें सिखाती है

    क्या बात ... सुंदर पंक्तियाँ.... अर्थपूर्ण सन्देश

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब

मेरी जुस्तजू पर और सितम नहीं करिए अब बहुत चला सफ़र में,ज़रा आप भी चलिए अब  आसमानी उजाले में खो कर रूह से दूर न हो चलिए ,दिल के गलियारे में ...